टेढ़वा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत 30 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने किया बरामद, मिर्जापुर

43

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 12.07.2020 को समय 17.00 बजे थाना चील्ह के चौकी टेढ़वा अंतर्गत ग्राम मुजेहरा खुर्द, राजपूत ढाबा के बगल में मीरजापुर औराई मार्ग पर एक अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति उम्र-30 वर्ष मृत अवस्था में मिलने की सूचना पर ,चौकी प्रभारी टेढ़वा मयहमराह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।*