समाचारटेबल टेनिस की एक टीम मसूरी रवाना-MIRZAPUR

टेबल टेनिस की एक टीम मसूरी रवाना-MIRZAPUR

मिर्जापुर- सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय ,जनपद मिर्जापुर में बेहतर शिक्षा के लिए जाना जाता है तो वहीं शिक्षा के साथ बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए खेलकूद के साथ साथ अन्य कार्यक्रम भी कराये जाते है जिसके क्रम में 15 अगस्त को सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर से टेबल टेनिस की एक टीम खेल प्रशिक्षक सुरेंद्र यादव एवं बंदना यादव के साथ मसूरी रवाना हुई इस टीम में 10 कुल सदस्य शामिल है |साथ ही साथ आज विद्यालय से योगा की एक टीम खेल प्रशिक्षक सुनील कुमार एवं अनुभा श्रीवास्तव के साथ कानपुर के लिए प्रस्थान किया इस टीम में कुल 11 सदस्य शामिल है | बालक एवं बालिकाएं दोनों अलग-अलग वर्गों में भाग लेंगे |इसी के साथ आज सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय में इंटर हाउस इंग्लिश वाद विवाद प्रतियोगिता हुई |यह इंटर हाउस इंग्लिश वाद विवाद प्रतियोगिता बालिका वर्ग की प्रतियोगिता थी ,इसमें कक्षा 7 एवं 8 की छात्राओं ने भाग लिया | विद्यालय प्रशासन ने बताया कि परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं