समाचारटेलर वाहन सं0 UP 65 HT 0077 मिर्जापुर में दुर्घटनाग्रस्त ड्राइवर गंभीर...

टेलर वाहन सं0 UP 65 HT 0077 मिर्जापुर में दुर्घटनाग्रस्त ड्राइवर गंभीर घायल



आज दिनांक 07.08.2022 को समय करीब 12.30 बजे टेलर वाहन सं0 UP 65 HT 0077 जो हनुमना से मऊ रेलवे की गिट्टी लेकर जा रहा था अमोई के निकट हाईवे पर चलते कन्टेनर में पीछे से धक्का मार दिया जिससे टेलर छतिग्रस्त हो गया तथा ड्राईवर मुख्तार पुत्र अब्बास खान उम्र 30 वर्ष निवासी सिलटहा थाना हलिया मीरजापुर को थाना को0 देहात पुलिस द्वारा गाड़ी से निकाल कर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल मीरजापुर भेजवाया गया । मौके पर पुलिस बल मौजूद है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं