समाचारटैंकर की चपेट में आने से गई जान -MIRZAPUR

टैंकर की चपेट में आने से गई जान -MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 11.03.2020 को समय 16.50 बजे थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बहेरा पुलिया के पास सड़क दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी लालगंज द्वारा मौके पर मय फोर्स पहुंचने पर पाया गया कि बिना नम्बर की मोटरसाइकिल हिरो होण्डा डिलक्स पर तीन लोग सवार होकर मीरजापुर से हलिया जा रहे थे कि रास्ते में अचानक पीछे बैठी महिला सुशीला देवी पत्नी पारसनाथ उम्र करीब-26 वर्ष निवासी हथोड़ा थाना हलिया मीरजापुर मोटरसाइकिल से नीचे गिर गयी और इसी दौरान पीछे से आ रहे टैंकर MP 43 BP 5316 की चपेट में आ गयी और इनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी । थाना लालगंज पुलिस द्वारा शव तथा टैंकर को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, मौके पर चौकी प्रभारी दुबार कलां सहित चौकी प्रभारी बरौधा व चौकी प्रभारी लहंगपुर मय फोर्स उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं