आज दिनांक 20.09.2021 को समय लगभग 15:15 बजे थाना अदलहाट के पास सड़क पर जा रहे साइकिल सवार सरजू पाल पुत्र झाझू निवासी गौरही थाना अदलहाट मीरजापुर उम्र लगभग 65 वर्ष को पीछे से आ रहे टैंकर यूपी 72 एटी 3790 ने टक्कर मार दी। मौके पर ही साइकिल सवार की मृत्यु हो गई। थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर टैंकर उपरोक्त तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
टैंकर चालक ने साइकिल सवार को मारा चोट चालक की मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5