टैम्पों पलट जाने से उसमें सवार दस लोग घायल -MIRZAPUR

50

राजगढ़, मीरजापुर! मड़िहान थाने के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के ददरा बाजार के पास टैम्पों पलट जाने से उसमें सवार दस लोग घायल हो गये! प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़िहान थाने के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के मीरजापुर सोनभद्र हाइवे पर ददरा बाजार के पास मड़िहान से आ रही टैम्पों सोमवार को अपराह्न लगभग दो बजे अनियन्त्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दस लोग घायल हो गये! घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद आशा देबी(35) निवासी करौंदा, रोशनी (3) निवासी राजगढ़, इशरावती (25) निवासी राजगढ़, फूलकुमारी (40) निवासी राजगढ़, सन्ध्या (3) निवासी दरवान, शीला (30) निवासी गनेशपुर, पूर्णमासी (30) निवासी विशुनपुरा, तेजू (60) निवासी मगरदहा कर्मा सोनभद्र, चन्द्रावती (55) निवासी मगरदहा कर्मा और रामजग (40) निवासी गनेशपुर कर्मा सोनभद्र ,सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया!