समाचारविंध्य ट्रकर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौबे गिरफ्तार, मिर्जापुर

विंध्य ट्रकर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौबे गिरफ्तार, मिर्जापुर


मिर्जापुर विंध्य ट्रकर एसोसिएशन व समाजवादी पार्टी के नेता राजू चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उनके खिलाफ कुछ दिन पूर्व कटरा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था । एआरटीओ के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद पुलिस ने बड़ी और कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की है। 186 ,500 और 506 के तहत दर्ज मुकदमे के बाद पुलिस एक्शन में तब दिखाई दी जब कल परिवहन विभाग के अधिकारी के द्वारा एक ऑडियो क्लिप जारी किया गया जिसमें अपशब्दों का भी प्रयोग वार्तालाप के दौरान किया गया था। वायरल ऑडियो क्लिप में साजिश और मुकदमे के तहत अधिकारी को फंसाने की बात की गई थी, जिला अधिकारी के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किसी वकील के द्वारा किया गया था लेकिन इस मामले में राजू चौबे ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा था कि उन को फंसाने की साजिश की जा रही है तोड़ मरोड़ कर ऑडियो क्लिप को जोड़ा गया है राजू चौबे ने मांग किया था कि ऑडियो क्लिप की जांच कराई जाए जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। बताना आवश्यक होगा कि महाशिवरात्रि के दिन उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक ने राजू चौबे के खिलाफ दर्ज मुकदमे में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मुकदमे के बाद जांच होगी यदि जांच में तथ्य सही पाए जाएंगे तभी कार्यवाही होगी जो भी होगा न्याय संगत होगा घबराने की जरूरत नहीं। जिस विवाद के आधार पर परिवहन विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया था उस घटना से संबंधित परिवहन विभाग के कार्यालय में हुई घटना की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है ।परिवहन अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उस सीसीटीवी की फुटेज सुरक्षित रख ली है। राजू चौबे ने भी परिवहन विभाग की तमाम लापरवाही का हवाला देते हुए कहा कि विभाग में भी घोर भ्रष्टाचार व्याप्त है। घटना वाले दिन किसी और ट्रक मालिक के साथ दुर्व्यवहार हो रहा था जिस के समर्थन में उन्होंने आपत्ति जाहिर की थी जिसका परिणाम आज उनको झेलना पड़ रहा है।*

उपरोक्त संपूर्ण प्रकरण में मिर्जापुर पुलिस का कहना है कि दिनांक 10.03.2021 को थाना को0 कटरा मीरजापुर पर वादी विवेक कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 प्रताप भानू शुक्ल निवासी 935 मुट्ठीगंज प्रयागराज ( सम्भागीय परिवहन अधिकारी मीरजापुर) के द्वारा प्रतिवादी अनिल कुमार चर्तुवेदी उर्फ राजू पुत्र हरिशंकर चतुर्वेदी निवासी तिवारी भरपुरा थाना पड़री मीरजापुर व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध नियम विरुद्ध कार्य कराने तथा मिथ्या आरोप लगाकर ब्लैक मेल करने के साथ धमकी देने के संबंध में दिये गये तहरीर के आधार पर मु0अ0स0-43/2021 धारा 186,500,506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था, जिसके संबंध में वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में दिनांक 12/13.03.2021 रात्रि थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा संबंधित अभियुक्त को पकड़ने के लिए दबिश दी गयी, कुद कर भागने में अभियुक्त के पैर में चोट आयी है, जिसे को0 कटरा पुलिस द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं