वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*थाना हलिया पुलिस द्वारा ट्रक से वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 34 राशि गोवंश बरामद*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-22.03.2021 को उ0नि0 राम नगीना यादव मयहमरा का0 शिव प्रताप यादव थाना हलिया, हे0का0 संजय कुमार, हे0का0 मुकेश कुमार कस्बा ड्रमण्डगंज में वाहन चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हनुमना (म0प्र0) की तरफ से एक कन्टेनर ट्रक RJ 11GA 3517 में वघ हेतु ले जा रहे गोवंश ड्रमण्डगज पहाड़ी नीचे लाकर सड़क किनारे खड़ी किये है। इस सूचना पर विश्वास करके ड्रमण्डगंज पहाड़ी ओर चल दिये पुलिस को आता देख कन्टेनर चालक और वहान स्वामी मौका पाकर भागने में सफल हो गए। ट्रक के पास जाकर देखा गया तो 34 राशि गोवंश को क्रूरता पूर्वक ट्रक में लादा गया था। ट्रक को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक में लदे गोवंश को नीचे उतारा गया, इस संबंध में थाना हलिया पर धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनिय का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
*विवरण बरामदगीः-*
1- कुल 34 राशि गोवंश ।
2- ट्रक वाहन संख्या RJ 11 GA 3517
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1.उ0नि0 राम नगीना यादव थाना हलिया
2. का0 शिव प्रताप यादव थाना हलिया
3. हे0का0 संजय कुमार चौकी ड्रमंडगंज थाना हलिया।
4. हे0का0 मुकेश कुमार ड्रमंडगंज थाना हलिया।