VIRENDRA GUPTA 9453821310- आज दिनांक-12.11.2020 को समय करीब 16:30 बजे थाना पड़री क्षेत्र अंतर्गत पड़री बाजार में मुनरी देवी पत्नी शेखू राम पाल निवासी पसैया लक्ष्मणपुर थाना पडरी उम्र 60 वर्ष का ट्रक संख्या यूपी 63 टी 7097 से एक्सीडेंट हो गया जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पड़री मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैज्ञानिक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार