VIRENDRA GUPTA 9453821310- आज दिनांक 12.11.2020 को समय करीब 18.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्र अंतर्गत पगार रोड पर ट्रक एवं मोटरसाइकिल में एक्सीडेन्ट हो गया,जिसमे मोटर साईकिल सवार अनिल उम्र-18 वर्ष पुत्र हरिशंकर व विजय उम्र- 19 वर्ष पुत्र शिवशंकर निवासीगण तेंदुआ कला थाना लालगंज जनपद मिर्ज़ापुर घायल हो गए है, सूचना पर थाना प्रभारी लालगंज मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने दोनो को मृत घोषित कर दिया, शव को कब्जे में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार