समाचारट्रक और डंफर की जोरदार टक्कर, मिर्जापुर

ट्रक और डंफर की जोरदार टक्कर, मिर्जापुर

आज दिनांक 13.06.2021 को समय 05.00 बजे के करीब थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत कपसौर के पास रोड किनारे खड़ी डंपर यूपी 63 एटी 7064 में चुनार की तरफ से आ रही ट्रक यूपी 33 एटी 6523 की टक्कर हो गई, जिससे ट्रक चालक अरविन्द पुत्र अवसान प्रसाद निवासी पूरेदेवी सिंह जरहा थाना जगतपुर जिला रायबरेली तथा क्लीनर राजकुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी भवानीगंज थाना संग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ ट्रक में फस गये। सूचना पर थाना पड़री पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर जे0सी0बी0 के द्वारा दोनो लोगों को ट्रक से निकाला गया जो सुरक्षित है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं