ट्रक और बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार 02 युवक की हुई मौत

566

BREAKING NEWS
MIRZAPUR

ट्रक और बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार 02 युवक की हुई मौत, 01 अन्य गंभीर रुप से घायल,बहन की विदाई कराने के बाद घर वापस जा रहे थे बाइक सवार,एक बाईक पर तीन लोग थे सवार, अनियंत्रित ट्रक ने सामने से मारी जोरदार टक्कर, ट्रक से कुचल कर एक की मौके पर ही हुई मौत, दो गंभीर रूप से घायलों को पीएचसी पटेहरा से मंडलीय चिकित्सालय किया गया रेफर रास्ते में 01 और की भी हुई मौत,थाना संतनगर के लालगंज कलवारी रोड पर पटेहरा में हुआ भीषण हादसा ।

आज दिनांकः28.04.2024 को थाना सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत कलवारी रोड पटेहराकलां के पास ट्रक व मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर गंभीर रुप से घायल मोटरसाइकिल सवार 1.राजेश पुत्र मनिराम निवासी हथौड़ा थाना हलिया जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष, पुदुल पुत्र रामा निवासी बसही थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-45 वर्ष व 3.विनोद निवासी बरी थाना हलिया जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष को इलाज हेतु पीएचसी पटेहरा भिजवाया गया ।

जहां से चिकित्सकों द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर कर दिया गया । मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर में घायल राजेश व पुदुल उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया तथा विनोद को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है । थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा मृतक उपरोक्त दोनो के शव तथा ट्रक को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून/यातायात व्यवस्था सामान्य है।