ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही हो गई मृत्यु – MIRZAPUR

56

VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 07.03.2020 को समय लगभग 19.20 बजे थाना हलिया के चौकी ड्रमंडगंज अन्तर्गत पहाड़ी पर बड़का मोड़ से आगे एक ट्रक नंबर यूपी 72 F 9750 जो शहडोल मध्य प्रदेश से कोयला लादकर भदोही जा रहा था, ब्रेक फेल हो जाने के कारण पलट गया, जिसमें बैठा खलासी राहुल कुमार विश्वकर्मा पुत्र शीतला प्रसाद विश्वकर्मा उम्र लगभग-20 वर्ष निवासी देवड़ा परसपुर थाना भदोही कोतवाली जिला भदोही की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही मृत्यु हो गई, सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमडगंज मय हमराह द्वारा मौके पर पहुच कर शव को निकलवाया जा रहा है, अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।