*थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा ट्रक पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे कुल 18 राशि गोवंश बरामद*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.01.2020 को समय 05.30 बजे व0उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव, उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह चौकी प्रभारी नटवां थाना कोतवाली कटरा, उ0नि0 आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार थाना कोतवाली कटरा मय हमराह थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे जंगीरोड़ पर आदर्श पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक जो सड़क पर बीच में खड़ा था जिसको लेकर यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी । ट्रक UP 64 T 4466 के पास पहुंचने पर ज्ञात हुआ की इसका चालक/परिचालक ट्रक पर कोई नही है संदिग्ध स्थिति व यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने को लेकर पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो ट्रक में 18 राशि गोवंश (बैल/सांड़) क्रूरतापूर्वक बाधकर लदे हुए मिले । जिसके संबंध में थाना कोतवाली कटरा पर मु0अ0सं0-19/2020 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर, वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*विवरण बरामदगीः-*
1. ट्रक UP 64 T4466.
2. कुल 18 राशि गोवंश (बैल/सांड़) ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. व0उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर ।
2. उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह चौकी प्रभारी नटवां थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर ।
3. उ0नि0 आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर ।
4. का0 रवि यादव थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर ।
5. का0 रणजीत सिंह थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर ।
6. का0 सुशान्त शुक्ला थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर ।
7. चालक महताब आलम थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर ।
ट्रक सहित 18 राशि गोवंश बरामद, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5