VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज दिनांक 29.01.2021 को समय लगभग 12.00 बजे थाना चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलहट बाजार में ट्रक से एक्सीडेन्ट हो जाने से प्रियतमा पुत्री स्व0मल्लु निवासी शिवपुर थाना चुनार मीरजापुर उम्र लगभग- 20 वर्ष की मृत्यु हो गयी, सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर, मृतका के भाई परमानन्द की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
होम समाचार