समाचारट्रांसफार्मर में तेज धमाका के साथ लगी आग ,मिर्जापुर

ट्रांसफार्मर में तेज धमाका के साथ लगी आग ,मिर्जापुर

400 केवीए ट्रांसफर्नर में तेज धमाके के साथ लगी आग : मची अफरातफरी

मिर्जापुर । नगर के तिवराने टोला में स्थित ट्रांसफार्मर में तेज आवाज के साथ आग लगते ही अफरातफरी मच गई । अधिशासी अभियंता को तत्काल सूचना दी गई, जिस पर उन्होंने फौरी कार्रवाई की और लाइन कटवाया तब जाकर लगातार हो रहा धमाका थमा ।
यह वाकया गुरुवार, 12 मार्च को 10 बजे रात की है । आग लगने से लाइन के कंडक्टर की आग पर मुहल्ले के लोगो ने बालू डालकर भारी क्षति पर नियंत्रण किया । मुहल्ले के लोगों ने अधिशासी अभियंता के प्रति धन्यवाद प्रकट किया । क्योंकि जब तक लाइन नहीं कटी थी तबतक तेज आवाज के चलते लोगों की हिम्मत ट्रांसफार्मर के पास जाने की नहीं हो रही थी । लेकिन जल्दी ही इलाके की लाइट बहाल हो गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं