समाचारट्रामा सेंटर के लिये रिफर किया-मिर्जापुर

ट्रामा सेंटर के लिये रिफर किया-मिर्जापुर

मिर्ज़ापुर कछवा थाना के अन्तर्गत चडिया गावँ हरिजन बस्ती-अभिमन्यु पुत्र सामा प्रसाद कछवा बाज़ार से गाव जाते समय बाईक से मझवा मोड़ पर पिकप से एक्सीडेंट हो गया।जिसमे ग्रामीण के लोगो ने पिकप गाडी को पकड लिया ।जिसमे घायल बक्ति को कछवा हास्पीटल पहुचाया गया।घायल बक्ति को सर मे काफी चोट लगी हैं कछवा हास्पीटल ने तुरन्त ट्रामा सेंटर के लिये रिफर किया। जिसमें घायल बक्ति की हालत गम्भीर है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं