ट्रेडिंग व बाइनेन्स एप के जरिए 92 लाख की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

11

मीरजापुर।
थाना साइबर क्राइम पुलिस मीरजापुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेडिंग व बाइनेन्स एप के माध्यम से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, लैपटॉप, पासबुक, चेकबुक सहित नकद 19 हजार रुपये बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि वादी मदन मोहन पुत्र स्व. सहदेव प्रसाद निवासी डीजी कॉलोनी, तरकापुर, थाना कोतवाली शहर, मीरजापुर द्वारा 19 जुलाई 2025 को साइबर (डिजिटल) अरेस्ट कर मनी लान्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर लगभग 92 लाख रुपये की ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम में मु.अ.सं. 24/2025 धारा 318(4), 319(2), 351(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं धारा 66(D) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। प्रभारी निरीक्षक रामआधार यादव के नेतृत्व में टीम ने 24 अक्तूबर 2025 को प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी आदित्य सिंह पुत्र राजीव सिंह निवासी भगवा नाला रोड, हुकुलगंज, पाण्डेयपुर, वाराणसी (स्थायी पता—कितपुरा, चकिया बाजार, जिला बक्सर, बिहार) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

फ्रॉड करने का तरीका

पुलिस के अनुसार, आरोपी आदित्य सिंह वर्ष 2022 से ट्रेडिंग व बाइनेन्स एप के जरिए साइबर फ्रॉड कर रहा था। खातों के होल्ड या फ्रीज होने पर वह अपने परिचितों व अन्य लोगों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कराता था। खाता धारकों को कमीशन का लालच देकर वह रकम को बाइनेन्स एप से यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) में बदलकर बेच देता और रुपये वापस ले लेता था। इसी तरीके से वादी मदन मोहन से ₹92,15,520 की ठगी की गई थी।