समाचारट्रेन की चपेट में आने से बृद्ध की मौत-MIRZAPUR

ट्रेन की चपेट में आने से बृद्ध की मौत-MIRZAPUR

छानबे। ट्रेन की चपेट में आने से बृद्ध की मौत। जिगनाबारी गांव के सामने मंगलवार को एक बजे दिन अप लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आने से वृद्ध की मौत हो गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया ।बताया जाता है कि विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के लेहडिया कामापुर गांव निवासी चंद्रिका पाल 65वर्ष पुत्र मनबोध घर से जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव स्थित अपने बहन के यहाँ साइकल से जा रहा था ।जिगनाबारी मे निर्माणाधीन भूमिगत पुल के बगल से रेल लाइन पार कर रहा था कि करीब एक बजे अप लाइन पर आरही जोधपुर हावडा मेल की चपेट मे आ गया और मौके पर मौ त हो गई ।सूचना पर परिवार वाले मौके पहुंच गए ।जिगना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेजा है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं