आज दिनांक 16.10.2021 को समय करीब 15.00 बजे थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रन्नोपट्टी के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति उम्र करीब-40 वर्ष का दोनो पैर कट जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष जिगना द्वारा तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज हेतु स्वास्थ्य केन्द्र सरोई ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया । थाना जिगना पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । मृतक का हुलिया इस प्रकार है—
लम्बाई करीब 5 फीट, आंख नाक कान औसत, पहनावा- सफेद व मटमैले रंग का कुर्ता, हॉफ नेकर धारण किया है ।
ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति की दोनों पैर कट गया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5