समाचारट्रेन की टक्कर राजधानी से कराने वाला युवक गिरफ्तार, मिर्जापुर

ट्रेन की टक्कर राजधानी से कराने वाला युवक गिरफ्तार, मिर्जापुर



*दिनांक 13.01.2023 को ट्रेन नंबर 12314 सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस से क्रेन के टकराने के संबंध में।*
दिनांक 13.01.2023 को झिंगुरा स्टेशन के पास ओएचई पोल के कार्य में लगी क्रेन के कार्य समाप्ति के बाद क्रेन ऑपरेटर की लापरवाही के कारण ट्रेन 12314 राजधानी से क्रेन के अगले भाग टकराने के कारण ओएचइ तार टूटने के कारण डाउन लाइन प्रभावित हो गई। उपरोक्त मामले के संबंध में घटना को कारित करने वाला हाइड्रा संख्या up 33 bt 2531 के चालक देवेंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी गांव सुखपुर थाना थरियांव जिला फतेहपुर के द्वारा अपराध स्वीकारोक्ति पर दिनांक 14.01.2023 को समय 2:00 बजे गिरफ्तार किया गया, घटना से संबंधित हाइड्रा व उसके हुक को, झींगुरा स्टेशन पर सुरक्षित व आरपीएफ निगरानी में कराकर उपरोक्त आरोपी को पोस्ट पर लाकर उसके विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है।
मामले की जांच उप निरीक्षक संदीप कुमार के द्वारा किया जा रहा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं