समाचारट्रेन के नीचे फंसे यात्री को आरपीएफ ने सकुशल जिंदा बचाया, मिर्जापुर

ट्रेन के नीचे फंसे यात्री को आरपीएफ ने सकुशल जिंदा बचाया, मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आज दिनांक 3/12/2020 रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर पर प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र मिश्रा शिफ्ट सील चेकिंग ड्यूटी में तैनात थे ।ड्यूटी के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर समय 17/43 बजे नंदनकानन एक्सप्रेस के आगमन पर सील चेक कर गाड़ी को खैरियत से पास कराया जा रहा था उसी दौरान एक यात्री पीछे से अपने सिर पर सामान लेकर S-11 कोच में सामान को फेंका और स्वयं ट्रेन में चढ़ते उसके दोनों पैर फिसल कर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच अा गए उसे ट्रेन के बीच फंसा देख ड्यूटीरत हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र मिश्रा ने तेजी दिखाते हुए फसे यात्री के हाथो को पकड़ लिया और यात्रियों को एसीपी के लिए आवाज दिए पर गाड़ी में चेन पुलिंग भी नहीं हो रही थी बाद hc द्वारा अपनी सूझबूझ के साथ उसे स्थिरता व धैर्य के साथ पकड़े रहा और पूरी गाड़ी निकल जाने पर उससे ऊपर खींचा और उसकी जान बचाई ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसे रहने के बावजूद उसे मामूली चोट भी नहीं आने दी जिस पर मौके पर उपस्थित यात्रियों द्वारा आरपीएफ की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।यात्री ने अपना नाम दिलीप चौहान उम्र 25 वर्ष ग्राम धौरूपुर थाना देहात कोतवाली बताया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं