समाचारट्रेन नंबर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस में ब्रेक के पास धुआं देखकर यात्री...

ट्रेन नंबर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस में ब्रेक के पास धुआं देखकर यात्री घबराए, मीरजापुर

ट्रेन नंबर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग होने की वजह से धुआं

आज दिनांक 21/01/ 2025 को ट्रेन नंबर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस विंध्याचल से समय 10:34 बजे थ्रू पास हुई पास होते समय एसी B2 कोच नंबर 091353/C के नीचे ब्रेक बाइंडिंग होने की वजह से धुआं निकलता देखकर सूचना RPF उप निरीक्षक एसके सिंह द्वारा SS बिरोही स्टेशन को समय 10/39 बजे दिया गया गाड़ी को चेक करने हेतु तथा SS बीडीएल की सूचना पर OHE को बंद कराया गया जिस कारण गाड़ी विंध्याचल बिरोही स्टेशन के मध्य किलोमीटर नंबर 746 / 29 पर खड़ी हो गई। मौके पर उप निरीक्षक एस के सिंह कांस्टेबल राजीव सिंह हमराह आरपीएसएफ स्टाफ SI के हेमंत
4 आरपीएसएफ स्टाफ विंध्याचल TXR फूलचंद यादव हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे गाड़ी। रुकने पर धुआं निकलता देख यात्री गाड़ी से नीचे उतर रहे थे, जिन्हें समझा बुझा कर गाड़ी में बैठाया गया TXR स्टाफ द्वारा मैन्युअल रिलीज कर गाड़ी को समय 11:17 बजे ठीक किया गया तथा फायर एक्सटिंग्विशर से व्हील को ठंडा किया गया गाड़ी समय 11:30 बजे सकुशल गंतव्य को रवाना हुई। घटना में किसी प्रकार का अपराधिक हस्तक्षेप का होना नहीं पाया गया। मौके पर थाना प्रभारी विंध्याचल जीआरपी चौकी प्रभारी भी उपस्थित थे

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं