VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 08.03.2020 को समय लगभग 09.30 बजे थाना विन्ध्याचल के चौकी अष्टभुजा अन्तर्गत महरौडा गांव के सामने रेलवे लाईन पर खंभा नंबर 751/16 व 751/18 के बीच मे ओमप्रकाश मिश्रा पुत्र भैरो मिश्रा निवासी महरौडा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र-45 वर्ष के ट्रेन से कट कर मृत्यु हो जाने की सूचना पर,चौकी प्रभारी अष्टभुजा मयहमराह मौके पर पहुच कर शव को कब्जे मे लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ट्रेन से कटकर गई जान -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5