ट्रेलर और टेंपो की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल* ———————– ड्रमंडगंज( मिर्जापुर)। हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंड गंज घाटी के बड़का मोड़ के ऊपर ट्रेलर और टेंपो की आपस में भिड़ंत हो गई जिससे टेंपो चालक सुरेंद्र सिंह पुत्र हरिप्रसाद उम्र 52 वर्ष निवासी भदोही व आशा देवी पत्नी राम बाबू केसरवानी उम्र 40 वर्ष हनुमाना रीवा मध्य प्रदेश को गंभीर चोटे आई जिससे उनको आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया ।टेंपो ड्रमंड गंज से 3:00 बजे ड्रमंडगंज घाटी पर जैसे वही पहुंची कि तमिलनाडु से टाइल्स लोड ट्रेलर टेंपो को धक्का मार दिया जिससे सुलोचना देवी पत्नी प्रेमचंद केसरवानी उम्र 58 वर्ष व उनकी नातिन गौरी पुत्री मनोज वकुमार केसरवानी उम्र 12 वर्ष हनुमना रीवा मध्य प्रदेश की मौके पर मौत हो गई ड्रमंड गंज चौकी प्रभारी संजय सिंह मौके पर पहुंचकर अग्रिम ,कार्रवाई में जुट गये।दोनों डेड बाड़ी को ड्रमंडगंज पुलिस चौकी पर लाया गया है।ज्ञात हो कि सुलोचना तथा उनकी बहन आशा देवी व नातिन गौरी आज दोपहर कोराव से एक विवाह मै शामिल होकर अपने घर हनुमना जा रहे थे की रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गये।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।सुलोचना के भाई ड्रमंडगंज बाजार में ही रहते हैं ।
ट्रेलर और टेंपो की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल* —MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5