वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
जयपुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 16.05.2020 को समय करीब 11.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित हनुमान घाटी के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति टेलर की चपेट में आ गये, लल्लन हलवाई निवासी लोड़वा थाना जमालपुर उम्र करीब-45 वर्ष की दर्दनाक मौके पर मृत्यु हो गयी तथा राममनोहर पुत्र सियाराम निवासी भदावल थाना जमालपुर को हल्की चोंटे आयी है सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी अहरौरा द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक की मौत दूसरा घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5