* दिनांक 21.01.2020 को समय लगभग 14.30 बजे थाना मड़िहान क्षेत्र के ग्राम सेमरी के पास सक्तेशगढ़ से राजगढ जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमे चालक रामबली पुत्र मुनीब कोल निवासी भैसवाड थाना घोरावल सोनभद्र उम्र-65 वर्ष घायल हो गये व ट्रैक्टर पर सवार शहनाज पुत्र सेराज को हल्की चोटे आयी, सूचना पर थाना प्रभारी मड़िहान मय हमराह द्वारा मौके पर पहुच कर घायल चालक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी,शव को कब्जे मे लेकर परिजनो को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
ट्रैक्टर चालक की मौत मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5