पटेहरा मीरजापुर
ट्रैक्टर से कुचल कर बालक की मौत ।
पटेहरा चौकी क्षेत्र के काजू का इकलौता पुत्र अभिषेक उम्र 9 वर्ष घर से गांव की दुकान पर जा रहा था कि अनियंत्रित होकर मिट्टी से लदी ट्राली व ट्रैक्टर ने 4-30 मिनट पर कुचल डाला जिससे मौके पर ही उक्त बालक की मौत हो गयी । गांव में कोहराम मच गया । चौकी प्रभारी पटेहरा चंद्र शंकर मिश्रा मय दल बल के मौके पर पहुँच कर ट्रैक्टर व लाश को थाना मड़िहान ले गये ।
ट्रैक्टर से कुचल कर बालक की मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5