कार्यालय अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर के द्वारा फर्जी एफडीआर का संपूर्ण भुगतान लिए जाने के बाद विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर उनके विरुद्ध फिर दर्ज करने की मांग की विभाग का कहना है ठेकेदार के द्वारा आर्यव्रत बैंक एवं बंधक बैंक नई बाजार भदोही से निर्गत सभी एफडीआर खाता संख्या से या तो उनके द्वारा पहले ही रुपया ले लिया गया है या तो फिर उस खाता का कोई भी विवरण उपलब्ध करा पाने में वो पूरी तरह से असफल रहे। जिसके बाद अधिशासी अभियंता के द्वारा उनके ऊपर विभागीय करवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को उनके विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है, और उनके उपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
बताते चले की लोक निर्माण विभाग ने कड़ा चिट्ठी लखनऊ को लिखते हुए ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने की सिफारिश की है।
ठेकेदार के उपर एफआईआर दर्ज करने की मांग
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5