समाचारडंकिन गंज पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर मकान कब्जा...

डंकिन गंज पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर मकान कब्जा , हुआ चर्चित

कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित डंकिन गंज चीनीहवा इनारा मोहल्ले में पैतृक मकान पर अवैध कब्जा लिए जाने की शिकायत चंद्रमा प्रसाद जायसवाल पुत्र राम प्रसाद जयसवाल ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से किया है। चंद्रमा प्रसाद के मुताबिक देर रात को विपक्षियों ने मकान पर कब्जा किए जाने का सिलसिला शुरू किया। पहले से बगल में रह रहे योगेश जयसवाल उर्फ विक्की ने पूछा कि आप सब लोग इतनी रात में क्या कर रहे हैं इतने में गिरोह बनाकर योजना के तहत लोगों ने मारना पीटना शुरू कर दिया किसी प्रकार से योगेश ने अपनी जान बचाई। योगेश के ऊपर हुए हमले की भनक सुनकर योगेश के समर्थन में उनके घर से चंद्रमा प्रसाद बीच बचाव के लिए आए तो उनके ऊपर भी हमलावर ने हमला कर दिया। कप्तान को लिखे पत्र के मुताबिक घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने मकान मालिक और पीड़ित पक्ष को थाने पर बैठा दिया जिससे रात भर कब्जा करने आए लोगों ने मकान पर कब्जा कर लिया । चंद्रमा प्रसाद ने कहा कि पुलिस के द्वारा अनावश्यक हमारे परिजनों को थाने पर बैठाए रखा गया और जो भी लोग घर में नहीं थे उन लोगों के नाम से भी पुलिस ने मुकदमा कायम किया जिससे घटना के वक्त मौके पर मौजूद ना रहने वाले लोगों को भी जमानत की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। मकान कब्जा किए जाने के दौरान मारपीट और अपराध कार्य होने की घोर निंदा स्थानीय लोगों ने भी किया है। आश्चर्य की बात यह है कि डंकिन गंज पुलिस चौकी के महज चंद कदमों की दूरी में बीते बृहस्पतिवार की रात्रि के दौरान हुए मारपीट और कब्जे के मामले ने क्षेत्र के लोगों को सहमा कर रख दिया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं