मिर्जापुर पापुलर अस्पताल में पहली बार मरीज को डबल चेंबर पेसमेकर लगाया गया ।पॉपुलर हॉस्पिटल मिर्जापुर में कैथ लैब व हृदय रोग विशेषज्ञ होने से दिन प्रतिदिन मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है ।अस्पताल प्रशासन से विवेक बरनवाल व दीपक मिश्रा ने बताया की आज ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुधाकर सिंह (डीएम) द्वारा मरीज दिलबहार हुसैन उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी करनपुर, के दिल के दौरा पड़ने पर तत्काल परिजनों ने उनको पापुलर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों के द्वारा तत्काल आवश्यकतानुसार परीक्षण के उपरांत डबल चेंबर पेसमेकर डालकर मरीज की जान बचाई। अस्पताल की तत्परता के चलते मरीज की जान बचाए जाने से मरीज के परिजन भी राहत की सांस ली है मिर्जापुर में हृदय रोग के विशेषज्ञ व कैथ लैब के होने से मिर्जापुर वासियों को अन्य बड़े शहरों का रुख कम करना पड़ रहा है ।
डबल चेंबर पेसमेकर लगाकर मरीज की जान बचाई गई-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5