डम्फर की टक्कर से घायल की हुई मौत -MIRZAPUR

24

आज दिनांक 27.11.2019 को समय 18:10 बजे चील्ह गोपीगंज मार्ग ग्राम मवैया के पास शंकर पुत्र रजई निवासी बलुआ बल्ली परवा थाना चील्ह मिर्जापुर को डंफर संख्या यूपी 66 टी 5760 द्वारा टक्कर मार दी गयी, सूचना पर थाना चील्ह पुलिस द्वारा पहुंचकर घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई, अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।