समाचारडम्फर से टक्कर में मोटरसाइकिल सवार घायल -MIRZAPUR

डम्फर से टक्कर में मोटरसाइकिल सवार घायल -MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 08.03.2020 को समय प्रातः 4:00 बजे के करीब थाना हलिया क्षेत्र अंतर्गत ड्रमडगंज पहाड़ी पर डंपर व मोटरसाइकिल में एक्सीडेंट हो गया । सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामूली रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार पुनीत मिश्रा उम्र 27 वर्ष पुत्र बिजेंद्र प्रसाद मिश्रा ग्राम सलैया थाना हनुमाना जिला रीवा को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया। डंपर को कब्जे में लेकर अवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं