9453821310-मिर्जापुर दिनांक 12 अक्टूबर 2018 को होने जा रहे गरबा ,डांडिया कार्यक्रम में कोणार्क ग्रैंड होटल जंगी रोड मिर्जापुर की ओर से प्रतिभागियों के लिए विशेष ऑफर दिया गया है |होटल मैनेजमेंट की तरफ से अनंत कुमार साव ने बताया एक सौ दस परसेंट का रिफंड गिफ्ट वाउचर समस्त प्रतिभागियों को दिया जाएगा साथ ही साथ 10 प्रथम विजेता को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा |फोटो कॉर्नर में फोटोग्राफी के दौरान मॉडल के साथ फोटो सेशन का भी मौका सभी को दिया जाएगा |समस्त डांडिया प्रतिभागी अपने कपल के साथ होटल के द्वारा तैयार किये गए विशेष 51 प्रकार के ख्याति प्राप्त व्यंजनों का स्वादिष्ट भोजन का डिनर करेंगे|समस्त कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग उम्दा कैमरे के साथ करा कर विभिन्न चैनलों में प्रसारण कराए जाने की योजना बनाई गई है |जानकारी के मुताबिक जनपद मिर्जापुर के क्रीमी लेयर, अपर क्लास लोगों का भारी रुझान देखने को मिल रहा है| होटल प्रबंधन के द्वारा इस तरीके का पहला कार्यक्रम आयोजन किए जाने को लेकर भारी उत्साह भी देखा जा रहा है |होटल व्यवस्थापक के अनुसार इस कार्यक्रम की भारी सफलता के लिए आए हुए मेहमानों के दिल में गरबा का यह कार्यक्रम यादगार बना रहे इसके लिए हर संभव प्रयास देखा जा रहा है | सीमित प्रवेश के लिए व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है |जनपद के लोगों ने मिर्जापुर कोणार्क ग्रैंड होटल जंगीरोड पर स्थित कार्यालय में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराना भी शुरू कर दिया है। बताया गया है कि गरबा रास में हिस्सा लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को होटल साल भर तक विशेष डिस्काउंट भी देने जा रहा है जो लोगों में भारी आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा,इसके लिए होटल ने ,8299465437(८२९९४६५४३७)फ़ोन नंबर भी सार्वजानिक किया है ताकि प्रतिभागियों को जानकारी मिलती रहे |
गरबा के प्रतिभागियों के लिए 51 प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था – MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5