समाचारडायरेक्टर की हत्या में वांछित 50000 का इनामी पुलिस की मुठभेड़ में...

डायरेक्टर की हत्या में वांछित 50000 का इनामी पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार

*
*थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत फैक्ट्री के डायरेक्टर की हत्या में वाछिंत 50 हजार का इनामिया अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार*
दिनांक 27.09.2020 को कबीर मठ कस्बा चुनार में शान्ति गोपाल कानकास्ट लिमिटेड धौहा चुनार के टेक्निकल डायरेक्टर जिवेन्दू रथ पुत्र अक्षय कुमार निवासी साही गुरुदावली थाना तलचर जनपद अंगुल उड़ीसा को अज्ञात व्यक्तियों नें गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी व किशोर कुमार दास पुत्र गगन बिहारी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था, इस संबंध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0 284/2020 धारा 307,302,34 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था, उक्त घटना में वाछिंत 02 अभियुक्त 1-भोनू उर्फ अजय यादव 2-अनिल यादव पुत्र लल्लन यादव को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है, उक्त घटना में शेष वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था, वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 16.10.2020 को समय 05.30 बजे थाना चुनार/अदलहाट व स्वाट/ एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर नई बकिया बाद धौहा पहाड़ी चुनार में गाढ़ा बन्दी की गयी थी कि दो अपराधी बिना नंबर की हीरो स्पलेण्डर मोटर साइकिल से आते दिखाई दिये, कि पुलिस टीम द्वारा उन्हे टोकते हुए रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर करते हुए तेजी से वापस भागने लगे की मोटर साइकिल सहित गिर पड़े पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश को पैरों में गोली लगी परन्तु दूसरा बदमाश फायरिंग की आड़ में भागने में कामयाब हो गया घायल बदमाश की शिनाख्त 50 हजार के इनामिया वाछिंत अपराधी अजीत उर्फ भानू यादव पुत्र दया यादव निवासी धौहा थाना चुनार मीरजापुर के रुप में हुई पूछताछ में घायल अपराधी ने अपने भागे हुए साथी का नाम विक्रम यादव पुत्र मुसे यादव निवासी पुरैनी अचीतपुर छोटा मीरजापुर थाना अदलहाट मीरजापुर बताया,अभियुक्त अजीत उर्फ भानू यादव को एक अदद पिस्टल .32 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस एवं 04 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ, मुठभेड़ में घायल अपराधी को पुलिस बल को इलाज हेतु ले जाया गया है, फरार अपऱाधी की गहन तलाश जारी है।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
नई बकिया बाद धौहा पहाड़ी चुनार, दिनांक 16.10.2020 समय 05.30 बजे
*बरामदगी का विवरण-*
एक अदद पिस्टल 32 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस व 04 अदद खोखा कारतूस
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
अजीत उर्फ भानू यादव पुत्र दया यादव निवासी धौहा थाना चुनार मीरजापुर।
*आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0स0-166/2018 धारा 323,324 भा0द0वि0 थाना चुनार।
2-मु0अ0सं0 284/2020 धारा 307,302,34 भा0द0वि0 थाना चुनार।
3-मु0अ0स0-302/2020 धारा 386 भा0द0वि0 थाना चुनार।
4-मु0अ0स0-303/2020 धारा 386 भा0द0वि0 थाना चुनार।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
*थाना चुनार/ अदलहाट टीम*
1-प्र0नि0 मनोज कुमार सिंह थाना चुनार
2-प्र0नि0 प्रमोद कुमार यादव थाना अदलहाट
3-उ0नि0 एश खां चौ0प्र0 कजरहट थाना चुनार
4-उ0नि0 कमल टावरी चौ0प्र0 कस्बा थाना चुनार
5-उ0नि0 जितेन्द्र सरोज चौ0प्र0 चकगंभीरा थाना चुनार
6-उ0नि0 बृजनाथ यादव थाना चुनार
7-हे0का0 प्रमोद यादव थाना चुनार
8-का0 रणविजय कुशवाहा थाना चुनार
9-का0 सतेन्द्र कुमार थाना चुनार
10-का0 संदीप यादव थाना अदलहाट
11-का0 मंजीत सिंह थाना अदलहाट
*स्वाट/ एसओजी टीम*
1-उ0नि0 रामस्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम
2-उ0नि0 जयदीप सिंह एसओजी टीम
3- का0 बृजेश कुमार सिंह स्वाट टीम
4- का0 बीरेन्द्र सरोज स्वाट टीम
5- का0 राजेश यादव स्वाट टीम
6-का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम
7-का0 संदीप राय स्वाट टीम
8- का0 मनीष सिंह एसओजी टीम
9-का0 अजय सिंह एसओजी टीम
10-का0 नितिल सिंह सर्विलांस टीम

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं