समाचारडाला से गिट्टी लादकर बलिया जा रही ट्रक का हुआ एक्सीडेंट ,केविन...

डाला से गिट्टी लादकर बलिया जा रही ट्रक का हुआ एक्सीडेंट ,केविन में फंसे ड्राइवर को घायल अवस्था में निकाला गया ,मिर्जापुर


आज दिनांक 16.02.2021 को समय करीब 18.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत लखनियादरी पुल के पास ट्रक संख्या यूपी 64 एटी 2194 चालक राजू शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी हिनौता पड़रा थाना अहरौरा मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष द्वारा सामने जा रही बालू लदी ट्रक में टक्कर मार दिया गया । सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रक के केबिन में फंसे चालक राजू शर्मा उपरोक्त को केबिन से बाहर निकालकर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भेजवाया गया, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । जो डाला से गिट्टी लादकर बलिया जा रहा था ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं