समाचारडीआईओएस मिर्जापुर ने सूची की जांच के लिए लिखा पत्र

डीआईओएस मिर्जापुर ने सूची की जांच के लिए लिखा पत्र


डीआईओएस मिर्जापुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनता इंटर कॉलेज के चुनाव के संबंध में जो आपत्ति लगाई गई थी उस आपत्ति के सापेक्ष वाराणसी स्थित निबंधक कार्यालय को पत्र जारी कर दिया गया है।
पत्र का जवाब आते ही का खुलासा हो जाएगा कि चुनाव के दौरान प्रस्तुत की गई सूची सही है या फर्जी है ।
डीआईओएस ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया था कि यदि सूची फर्जी पाई जाएगी तो मुकदमा कायम कराया जाएगा।
आज मंगलवार को हुए डीआईओएस सत्येंद्र कुमार से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की पत्र जारी किए जाने के बाद थोड़ा वक्त लगेगा जैसे ही वहां से पत्र का जवाब आता है उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

तो वही इस प्रकरण पर जनता इंटर कॉलेज में चुनाव गलत सूची से कराए जाने की मांग कर रहे अजय कुमार सिंह ने कहा कि जानबूझकर समय व्यतीत किया जा रहा है जो काम कम समय में किया जा सकता है उसमें बेवजह समय बढ़ाया जा रहा है जिससे असहज स्थिति उत्पन्न हो रही है।

,,—————————-

मिर्जापुर स्थित जनता इंटर कॉलेज बरगवां कूबा, में बीते 27 मार्च को हुए चुनाव को निरस्त कराने की मांग तेज हो गई है।
विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव जनपद मिर्जापुर में विवादों के घेरे में घिर चुका है ।
आज विद्यालय के कई सदस्य जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया और चुनाव को निरस्त किए जाने के संदर्भ में मांग पत्र भी सौंपा ।
प्रदर्शनकारी लोगों का आरोप है कि जिस सूची के आधार पर विद्यालय ने चुनाव संपन्न कराया है वह सूची पूर्ण रूप से अवैध है।
इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने टीवी हंड्रेड से बताया कि उनके संज्ञान में आज शिकायत प्राप्त हुआ है ।
विद्यालय प्रबंध समिति के कराए गए चुनाव के बाद प्रमाण पत्र वितरण रोक दिया गया है ।
सूची की जांच कराई जा रही है यदि आरोप पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और संभव होगा तो तत्काल मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा ।
इस मामले में समिति के सदस्य अजय सिंह ने मांग किया है कि षड्यंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सही सूची पर ही चुनाव संपन्न कराए जाएं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं