9453821310-उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित कोणार्क ग्रैंड होटल में (12-10-18}को भव्यता व दिव्यता के साथ डांडिया रास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद मिर्जापुर के प्रतिष्ठित व संभ्रांत परिवारों ने डांडिया के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बताया जाता है कि विंध्य क्षेत्र में शक्ति की पूजा व उसकी आराधना नवरात्रि के पावन पर्व पर डांडिया व गरबा के माध्यम से भी की जाती रही है ।जनपद के इस डांडिया के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विंध्याचल मंडल के डीआईजी पियूष श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ सम्मिलित हुए ।पियूष श्रीवास्तव ने गणेश प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीप प्रज्ज्वलन के समय गणेश वंदना व देवी गीतों से वातावरण भक्ति मय हो गया था। विंध्याचल मंडल के डीआईजी ने डांडिया में समस्त प्रतिभागियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी साथ ही मौजूद प्रतिष्ठित व संभ्रांत लोगों ने पियूष श्रीवास्तव को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। लोग अपने बीच व अपने परिवार के मध्य डीआईजी की उपस्थिति से गौरवान्वित महसूस करते देखे गए ।
होटल के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को निश्चित उपहार से नवाजा गया। लोगों को बंपर छूट के साथ साल भर का पैकेज दिए जाने से प्रतिभागियों का हौसला बुलंद दिखाई दिया ।लोग सज धज के कार्यक्रम में सायं काल 6: 00 बजे से पहुंचना शुरू कर दिए थे, व देर रात तक फोटो सेशन कराते रहे| 56 प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाते रहे ,साथ ही साथ मशहूर एंकर दीक्षा जयसवाल का ऑटोग्राफ लेने में भी होड़ मची रही। उपस्थित अतिथि गणों के जुबान से होटल की भव्यता, दिव्यता व उसकी सुंदरता का बखान सुनने को मिला। डीआईजी ने होटल प्रबंधन को सलाह दिया कि हर वर्ष होटल को ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए। जिससे समाज में भाईचारा के साथ सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण व संवर्धन होता रहे। डीआईजी ने आए हुए समस्त प्रतिभागियों को नवरात्र की बधाई दी व विजयी कपल को भी जीत की बधाई दी |
डीआईजी के गरबा कार्यक्रम में पहुंचने से कार्यक्रम की बढ़ी शोभा-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5