समाचारडीएलएड प्रशिक्षुओं ने राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन,Mirzapur

डीएलएड प्रशिक्षुओं ने राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन,Mirzapur

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
*मीरजापुर*:- डीएलएड (बीटीसी) 2017 बैच के प्रशिक्षुओं ने राज्यमंत्री (ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत) रमाशंकर सिंह पटेल को ज्ञापन देकर मांग की है कि 69000 पदों की शिक्षकभर्ती प्रक्रिया में अन्य पद ना जोड़े जाए। उनका डीएलएड प्रशिक्षण अक्टूबर 2019 में पूरा हो गया है, विगत 8 महीने से प्राथमिक में नई शिक्षक भर्ती की राह देख रहे हैं।
उन्होंने यह मांग भी की है कि सरकार नई भर्ती में डीएलएड प्रशिक्षुओं को वरीयता दें । वर्तमान में चल रही 69000 पदों की भर्ती प्रक्रिया में अन्य पद ना जोड़ें अन्यथा नई भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों प्रशिक्षुओं का अहित होगा। रजत सिंह के नेतृत्व में राम सुचित केशरी, चंद्रबली यादव, अभिषेक कुमार विश्वकर्मा आदि ने राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं