समाचारडीपीएस में इंटरनेशनल अर्थ डे की महत्ता को दर्शाया गया

डीपीएस में इंटरनेशनल अर्थ डे की महत्ता को दर्शाया गया


, मीरजापुर स्थित दिल्ली पब्लिक सेकेंडरी स्कूल परिसर में आज दिनांक 22 अप्रैल शुक्रवार को 52 वां पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यालय में शिक्षक – शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन में गाँधी हाउस , सुभाष हाउस , शास्त्री हाउस एवं टैगोर हाउस के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर मेकिंग , एकांकी अंग्रेजी एवं हिंदी भाषण एवं कविताओं द्वारा इंटरनेशनल मदर अर्थ डे की महत्ता को दर्शाया गया । बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । विद्यालय के माननीय चेयरमैन रमेश तिवारी ने बच्चों को बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा में ही हमारी सुरक्षा निहित है । प्रबंधक भरत तिवारी ने प्रदूषण को • रोकने हेतु कुछ सुझाव दिए तथा एडमिन अंकित तिवारी ने स्वच्छता को अपने जीवन में महत्वपूर्ण स्थान देने हेतु जोर दिया । विद्यालय के प्रधानचार्य राजकुमार पांडेय ने पृथ्वी दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जननी जन्मभूमिश्चय स्वर्गादपि गरियसि । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं