समाचारडीसीएम ने ट्रक को पीछे से मारा धक्का डीसीएम पर बैठी महिला...

डीसीएम ने ट्रक को पीछे से मारा धक्का डीसीएम पर बैठी महिला घायल, मिर्जापुर


आज दिनांक 16.03.2021 को समय 08.30 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लालपुर में डीसीएम यूपी 11 बीटी 0434 चालक द्वारा सामने जा रही ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया गया । जिससे डीसीएम में बैठी महिला(चालक की पत्नी) रुकमणी पत्नी सोनू निवासिनी वास्तव थाना देवबंद जिला सहारनपुर उम्र करीब-25 वर्ष घायल हो गई । सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल महिला को इलाज हेतु पीएचसी मड़िहान भेजवाया गया, जहां पर चिकित्सको द्वारा बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय सदर के लिए रेफर कर दिया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं