डी0एफ0ओ0 ने किया टेन्डर निरस्त-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – प्रभागीय वनाधिकारी, कैमूर वन्य जीव , मीरजापुर ने अवगत कराया है कि कार्यालय के पत्रांक संख्या- 2747/7-4 दिनांक 14-2-2020 द्वारा इस प्रभाग के जनपद सोनभद्र में घोरावल एवं राबर्टसगंज रेंज में विभिन्न स्थानो पर सीमेन्टपत्थर ढोका,लोहे की सरिया , बालू एवं समरसेबुल की स्थापना हेतु टेण्डर दिनांक 25/2020 को अपराह्न 12ः30 बजे तक आमंत्रित की गयी थी जिसके सापेक्ष मात्र घोरावल रेंज के पत्थर ढोगा सीमेन्ट एवं समर सेबुल हेतु मात्र एक-एक टेण्डर प्राप्त हुये जब कि नियमानुार कम से कम तीन टेण्डर प्राप्त होने चाहिए। अतएवं उक्त टेण्डर निरस्त किया जाता है तथा सामग्रियों हेतु पुनः अलग से टेण्डर आमंत्रित किया जायेगा, जिसकी सूचना नियमानुसार दी जायेगी।