समाचारडी0एम0 ने अधिकारियों संग कोविड-19 के दृष्टिगत बैठक कर ली जानकारी-MIRZAPUR

डी0एम0 ने अधिकारियों संग कोविड-19 के दृष्टिगत बैठक कर ली जानकारी-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 23 सितम्बर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने मण्डलीय अस्पताल के ट्रामा सेन्टर में स्थापित कोविड-19 एल-2 अस्पताल में बैठक कर कोराना के रोकथाम व भर्ती मरीजों को देय सुविधाओं व रोकथाम में किये जा रहे प्रयासों, विभिन्न माध्यमों से किये जा रहे जाॅंच की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कोडि-19 एल-2 अस्पताल में द्वितीय तल पर आक्सीजन पाईप लाइन बिछाये जाने के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर आक्सीजन पाईप लाइन का काम पूरा कर लिया जाये। यह भी निर्देशित किया कि चार्ट बनाकर डाक्टरों की सूची अस्पताल में चस्पा किया जाये ताकि आने वाले मरीजों को उन तक पहुंचने में सुविधा हो सके। होम आईसुलेशन कोविड मरीजों की निगरानी नियमित किये जाने के लिए निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि दिनांक 22 सितंबर 2020 को पाजिटीव मरीजों की संख्या 42 है जिनमें से होम आईसुलेशन 36 लोग भेजे गए हैं। ठीक हुए कोविड मरीेजों की संख्या 15 हैं जिसमें 11 पुरूष तथा 4 महिलाएं शामिल हैं। जनपद में बनाये गए कोविड अस्पतालों में जिलाधिकारी ने साफ सफाई की व्यवस्था बराबर किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं संबंधित लोग उपस्थित रहे है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं