समाचारडी0एम0 ने गलरा व बामी ग्राम पंचायत में पशु आश्रय स्थल का...

डी0एम0 ने गलरा व बामी ग्राम पंचायत में पशु आश्रय स्थल का किया निरीक्षण-MIRZAPUR

म्ीरजापुर, 16 जुलाई, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल आज तहसील लालगंज में तहसील दिवस के बाद हलिया विकास खण्ड ग्राम गलरा में बने अस्थाई पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान अरूण मिश्रा के द्वारा बताया कि गौशाल में वर्तमान में कुल 117 जानवर हैं। गौशाला सेवटी नदी के किनारे बनाया गया है। मौके पर 400 कुन्तल भूसा स्आर में पाया गया प्शु चिकित्साधिकारी बरौधा डा0 उदय प्रताप के द्वारा बताया गया कि सभी पशुओं की जीवा एवं ईओ टेगिंग की जा चुकी हैं उन्होंने जिलाािध्कारी को बताया कि विगत दिनांक 28 जून को सभी प्शुओं को टीकाकरण किया गया तथा उनके द्वारा सप्ताह में दो दिन तथा उनके अधीनस्थ स्आप के द्वारा प्रतिदिन पशु आश्रय स्थल आकर प्शुओं की जाॅंच की जाती है। निरीक्षण के दौरान कोई पशु बीमार नहीं पाया गया। गौशाला टीन के दो शेड में बनाया गया है तथा प्शुओं के खाने के लिये नम्बाई में नाद भी बनाया गया है। इस अवसर पर प्रकाश के लिये ग्राम प्रधान के द्वारा सोलर लाइट लगवाया गया है। ग्राम प्रधान क्रद्वारा जिलाधिकारी से विद्युतीकरण तथा लगभग 600 मीटर की लम्बाई तक रास्ते को बनवाने की मांग की गयी। यह भी कहा गया कि सेवटी नदी में यदि एक चेडैम बन जाता है तो प्शुओं के पीने के लिये हमेश पानी उपलब्ध रहेगा। जिलाधिकारी ने उक्त तीनों कार्य के लिये खण्ड विकास अधिकारी हलिया को स्टीमेट बनवा कर दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। गौशाला में और बासं व बल्ली का बाड लगाने के लिये खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र पंचायत निधि से इन्टर लाकिंग कराया जाये तथा सडक पर मनरेगा से कार्य कराया जाये शेष कार्य को सम्बंधित विभाग के द्वारा कराया जायेगा। जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान ने बताया उनके द्वारा अपने जमीन पर लगभग ढाई बीधा में हरा चरी की बुवाई की गयी है तथा लगाये गये कर्मियों के द्वारा प्शुओं को नदी के किनारे चरने के लिये भेजा जाता है मौके पर सभी प्शु स्वस्थ पाये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि चूनी व चोकर भी दिया जाये।

ग्राम बामी के गौशाला का निरीक्षण

जिलाधिकारी इसके बाद लालगंज विकास खण्ड के ग्राम बामी में बनाये गये पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। जिसमें कुल 320 जानवर पाये गये। एक गाय को बीमार बताया गया जिसका इलाज हो रहा है चिकित्सकों क ेद्वारा बताया गया पहले से अब ठीक है दो दिन में ठीक हो जायेगी। निरीक्षण के दौरान जानवरों के लिये टीक का शेड पाया गया सभी जानवरों के लिये नाटी की व्यवस्था की गयी है। मौके पर 1500 कुन्तल भूसा पानी के शेड बनाकर रखा गया है, ग्राम प्रधान ने बताया कि 80 कुन्तल भूसा लोगों के द्वारा दान किया गया है शेष उनके द्वारा क्रय किया गया है। सात कर्मचारी देखभाल के लिये लगाये गये। पेयजल के लिये समरसेबुल बोरिंग कर पानी की आपूर्ति की जा रही है। यह भी बताया कि आश्रय स्थल में दो कुन्तल चूनी-चोकर, तीन कुन्तल प्शु आहार तथा एक कुन्तल नमक मौके पर पाया गया। ग्राम प्रधान बताया कि प्राप्त 15 लाख 37200 में से अब तक 14 लाख व्यय किया जा चुका है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पशुओं के खाने की व्यव्स्था व देखभाल सही ढंग से किया जाये और धनराशि की मांग कर ली जाये। इस असवर पशुधन प्रसार अधिकारी डा0 जे0पी0सिंह पटेल ने बताया कि प्शु आश्रय स्थल में उनके द्वारा फ्रिजर रखकर आवश्यक दवाइयों, इन्जेक्शन, पानी चढाने वेाला बोतल आदि वहीं पर रखा गया है तथा वे प्रतिदिन लगभग दा से तीन घंटे वा आश्रय स्थल पवर रहते हैं। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ईश्वर देव नारायण ने बताया कि उनके द्वारा सप्ताह में तीन दिन आकर निरीक्षण किया जाता है। निरिीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान के द्वारा मांग की गयी कि मुख्य सडक से गौशाल तक लगभग 150 मीटर सडक, भूसा रखने के लिये शेड तथा लगभग पाॅंच खम्भे लगाकर विद्यतीकरण कराने की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी व ब्लाक के जे0ई0 को निर्देशित किया कि तीनों कार्य का स्टीमेट बनाकर दिया जाये उनके द्वारा किसी न किसी मद से बनवाने के लिये धनराशि दी जायेगी। इस अवसर पर बताया गया कि सभी प्शुओं की जी0ओ0 टेगिग व ई0ओ0 टेगिग आ िकी जा चुकी है। जिलाधिकारी ने उप मुख्य प्शु चिकित्साधिकारी से कहा कि सभी आश्रय स्थलों पर इसी तरह से मिनी असप्ताल खोला जाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लालगंज आशु तोष दूबे, खण्ड विकास अधिकारी लालगंज व हलिया के अलावा सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं