मीरजापुर, 04 फरवरी, 2020 जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद अपराह्न पटेहरा विकास खंड अन्तर्गत ग्राम बसही के प्राथमिक विद्यालय पर चौपाल लगाकर गांव में कराये गये विकास कार्यो व पात्र लाभार्थियों को मिल रही जनकल्याण की योजनायों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों के समस्याओं को सुना तथा उसके निस्तारण के लिये सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक रिषि मुनी उपाध्याय ने जिलाधिकारी को बताया कि 1827 आबादी वाले इस गांव में विद्यतीकरण के लिये 10 ट््रासंफार्मर लगाकर 305 लोगों को कनेक्शन दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में जो लोग कनेक्शन लेने से छूटे हुये है और वे विद्यत कनेक्शन लेना चाहते हैं सम्बंधित जंेई0 गांव में सर्वे कर उन्हें विधुतीकरण से आच्छदित करें। पी0डी0 ने बताया कि स्वच्छ पेेयजल के लिये गांव में 33 हैण्डपम्प लगाये गये जिसमें 07 हैण्डपम्प विगत छः माह से रीबोर के योग्य है जिसे एक सप्ताह के अन्दर ही कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। इसी प्रकार बताया गया कि गांव दो उच्च प्राथमिक विद्याजय है जिसमें सभी छात्रों को ड्रेस, जूता, मोजा, पाठ्य पुस्तक का वितरण जा चुका है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है ग्रामीणों से ए0एन0एम0 की शिकायत करते हुये कहा कि गांव में नहीं आती जिसके कारण से टीकाकरण आदि नहीं लग पाया है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि तत्काल कैम्प लगाकर टीकाकरण कराया जाये व ए0एन0एम0 को गांव में नियमानुसार भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया जायें । कुपोषण की जानकारी पर बताया गया कि गांव में दो बच्चे लाल श्रेणी के हैं जिसे नियमानुसार इलाज कराया जा रहा है। पोषहार का वितरण किया जा रहा है। विधवा पेंशन के 04, दिव्यांग जन के 09 के लाभार्थियों को पेंशन योजना से आच्छादित किया जा रहा है सभी नाम पुकार कर पेंशन मिलने के बारे में जानकारी ली गयी। जिला पूर्ति विभाग के द्वारा बताया गया कि गांव में राशन समय से मिल रहा है परन्तु मिट्टी का तेल का वितरण नहीं किया जा रहा है जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी को जांच के निर्देश दिये गये, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चावल, गेहू के दाम भी ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि उक्त गांव में 272 पात्र गृहस्थी कार्ड बनाये गये हैं। प्रधान मंत्री आवास में वित्तीय वर्ष 2016‘17 में 12 व 207-18 में 25 तथा 2028-19 व 2019-20 में एक-एक आवास बनाये गये हैं। गांव में 58 शौचालय भी बनवाये गये हैं। मनरेगा के तहत 04 कार्य जिसमें वृक्षरोपण, प्शु रखने के लिये शेड आदि का कार्य कराया जा रहा है। 14 वित्तीय मद के 13 कार्य कराये गये हैं जिसें ग्रामीणों से जानकारी पर कार्य किया हुआ बताया गया। गांव में दो सफाई कर्मी तैनात है। एनआरएलएम के तहत 09 ससहायता समूह बनाकर महिलाओं को स्वरोजगार से आच्छादित किया जा रहा है। तदुपरान्त जिलाधिकारी ग्राम बसहीं में भ्रमण कर विकास कार्यो व प्रधानमंत्री आवास, शौचालय आदि को देखा तथा ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि गांव में बच्चों को खेलने के लिये खेल मैदान हेतु जमीन की तलाश की जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गांव के ही कृषक शिव प्रसाद के खेत में जाकर मिन इस्पिंकलर मशीन को देखा तथा मशीन से होने वाली सिंचाई विधि को निरीक्षण किया। कृषक श्ज्ञिव प्रसााद के द्वारा एक हेक्टेयर में टमाटर व अन्य सब्जी की खेती की जा रही है जिसमें मशीन के द्वारा सिंचाइ की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार के अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
डी0एम0 ने ग्राम बसही में लगाया चौपाल विकास कार्यो का जाना हाल-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5