समाचारडेंगू के मरीजों में भारी इजाफा, हर घर में दहशत का माहौल-...

डेंगू के मरीजों में भारी इजाफा, हर घर में दहशत का माहौल- मिर्जापुर

मिर्जापुर इन दोनों सर्वाधिक चर्चा एक ही बात की हो रही है कि कौन बीमार है कौन कहां भर्ती हो रहा है किसको क्या लक्षण है ज्यादातर बुखार से ग्रसित लोगों का जांच करने के पश्चात डेंगू के लक्षण पाए जाने की पुष्टि हो रही है कई घरों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है एकाएक इस तरीके के मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों की चिंताएं भी बढ़ गई है डॉक्टर ने भी आसपास गंदा पानी ईकट्ठा ना होने की सलाह दी है ।
फुल शर्ट फुल पैंट पहने की बात बताई जा रही है मच्छरों से बचने के उपाय सुझाए जा रहे हैं लेकिन उसके बावजूद मरीजों में वृद्धि दर्ज की जा रही है जिस परिवार में कोई सदस्य पीड़ित हो रहा है तो उसके घर का बजट बिगाड़ जा रहा है एक ही परिवार में कई लोग बुखार से ग्रसित देखे जा रहे हैं पूरे नगर पालिका क्षेत्र मिर्जापुर में मच्छर मारने के लिए विशेष प्रकार के दवा का प्रयोग छिड़काव धुआं आदि इत्यादि नहीं किया जा रहा है लोगों ने मांग किया है कि समय रहते जिला प्रशासन को कदम उठाना चाहिए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं