*थाना पड़री पुलिस द्वारा ट्रक में लदे 07.60 कुन्टल अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 01.50 करोड़ ) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में दिनांक-07.06.2022 को उ0नि0 माधव सिंह थानाध्यक्ष पड़री मय हमराह देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म/चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन में मामूर थे कि मुखबीर के सूचना के आधार पर मोहनपुर पहाड़ी तिराहा थाना पड़री एक ट्रक MP13 H 0974 को रोका गया तो 02 व्यक्ति मौजूद थे । ट्क चालक द्वारा ट्रक रोकने पर दोनों उतर कर भागने का प्रयास कियें परन्तु पुलिस द्वारा घेर घार कर पकड़ लिया गया । दोनों अभियुक्तों स नाम पता पुछने पर अभियुक्तगण 1. गोविन्द पुत्र भुवानीराम नि0 मेहताखेड़ी थाना बड़वाह जनपद खरगोन मध्य प्रदेश, 2. जमील खां पुत्र बाबू खां नि0 सनावद थाना सनावद जनपद खरगोन मध्य प्रदेश बतायें जिनकों हिरासत में लिया गया । पुलिस टीम द्वारा ट्रक संख्या MP13 H0974 की तलासी सें 07.60 कुन्टल अवैध गांजा बरामद की गयी । जिसके सम्बन्ध में थाना पड़री पर एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.गोविन्द पुत्र भुवानीराम निवासी मेतहाखेड़ी थाना पड़वाह जनपद खरगोन मध्य प्रदेश ।
2.जलील खां पुत्र बाबू खां निवासी सनावद थाना सनावद जनपद खरगोन मध्य प्रदेश ।
*नाम पता वांछित अभियुक्त-*
1.कादिर खाँ पुत्र कासम खाँ निवासी केसर बिहार कालोनी थाना खरगोन मध्य प्रदेश ।
*बरामदगी*- ट्रक संख्या MP13 H 0974 व उसमें लदा 7.60 कुन्टल अवैध गांजा ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले अधि0/कर्म0गण का नाम–*
1. थानाध्यक्ष माधव सिंह थाना पड़री जनपद मीरजापुर
2. उ0नि0 आशुतोष सिंह थाना पड़री जनपद मीरजापुर
3. का0 हरेराम यादव थाना पड़री मीरजापुर
4. का0 देवेन्द्र यादव थाना पड़री मीरजापुर
5. का0 संजय सिंह थाना पड़री मीरजापुर
6. हे0का0 चालक वीरेन्द्र सिंह यादव थाना पड़री मीरजापुर
डेढ़ करोड़ के अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5