समाचारडैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, के तीनों शाखाओं में संपन्न हुआ विद्यार्थी परिषद का...

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, के तीनों शाखाओं में संपन्न हुआ विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह

विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ली शपथ

मीरजापुर।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल,के लोहिया तालाब,नार घाट एवं संकट मोचन ब्रांच में सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चयन किया गया और उन्हें आयोजित समारोह में शपथ दिलाई गई कि वे सत्र पर्यंत निष्ठा एवं निष्पक्षता से अपने पद के उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे।
बच्चे ही देश के भावी कर्णधार हैं, अत: उन्हें सुयोग्य नागरिक बनाना विद्यालय की प्रथम जिम्मेदारी होती है। शिक्षा के साथ छात्र – छात्राओं के बहुआयामी विकास एवं निर्माण हेतु डैफोडिल्स पूरे जनपद में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता दिखाई पड़ता है। व्यक्तित्व विकास से लेकर सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकारों तक से बच्चों के जुड़ाव के लिए डैफोडिल्स सदैव तत्पर रहता है।
इसी कड़ी में 28,29,व 30 अप्रैल को डैफोडिल्स के तीनों ब्रांच में विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को एक भव्य समारोह में उत्तरदायित्व के निर्वहन की शपथ दिलाई गई और बैज़ एवं सैश लगाकर उनका अलंकरण किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि स्कूल की डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बैज़ लगाकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे।
समारोह के अतिथियों का स्वागत स्काउट टीम ने बैंड बाजे के साथ किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। प्रारंभ में उप प्रधानाचार्या सुमिता दत्ता , पूजा अग्रवाल, रिया भूटानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संगीत विभाग के बच्चों द्वारा आर्केस्ट्रा और कथक नृत्य की प्रस्तुति बहुत शानदार रही। विद्यालय – गीत की प्रस्तुति भी मनमोहक थी।
अलंकरण समारोह के प्रारंभ की घोषणा स्कूल की एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी द्वारा की गई।
समारोह में ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस, रेड हाउस एवं यलो हाउस के प्रभारी शिक्षकों, हाउस मास्टर्स , हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन एवं प्रीफेक्ट्स का अलंकरण किया गया। इसके अतिरिक्त कल्चरल, डांस , डिसिप्लिन, स्पोर्ट्स, एडीटोरिअल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया।
स्कूल डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने स्कूल हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल के लिए नाम की उद्घोषणा की। वाइस हेड गर्ल, वाइस हेड ब्वाय, डिसिप्लिन हेड , एडीटोरियल हेड स्पोर्ट्स कैप्टन का मंच पर अलंकरण किया गया।

स्कूल डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने इस शानदार समारोह के लिए एकैडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी, प्रधानाचार्या मिट्ठू बैनर्जी, अर्पिता मुखर्जी व राजेश राठौर,कल्चरल इंचार्ज, लक्ष्मी जायसवाल, नम्रता श्रीवास्तव, राधा गुप्ता सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं के योगदान की सराहना की। उन्होंने पद ग्रहण करने वाले सभी बच्चों को आशीर्वाद व बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। प्रधानाचार्य के द्वारा सभी पदाधिकारी को शपथ ग्रहण कराया गया। अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की खूब सराहना की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं