ज़रा इधर भीडैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में छात्रों ने निशुल्क शरबत वितरण...

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में छात्रों ने निशुल्क शरबत वितरण किया

मिर्जापुर ,डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के तत्वाधान से स्काउट एण्ड गाइड के छात्रों ने निशुल्क शरबत वितरण किया ।नार घाट काली जी के मंदिर के सामने स्काउट के शिक्षक सुरेश बिंद के नेतृत्व में

स्काउट एवं गाइड के छात्रों ने राह में आने जाने वालों को निशुल्क शरबत का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपराजिता सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका ने बच्चों के कार्य की प्रशंसा


की। प्रधानाचार्य दरक्षा मेहरून ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यालय समय समय पर इस तरह के कार्य करता रहता है ताकि बच्चों में संस्कार की भावना का विकास हो सके। इस अवसर पर शिक्षिका नम्रता श्रीवास्तव ,प्रीति सर्राफ ,रक्षा उमर आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं