*डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मिर्जापुर में 10 जुलाई को आयोजित होगा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह**

15
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false,"used_sources":{"version":1,"sources":[{"id":"281793139058211","type":"ugc"},{"id":"314096429037211","type":"ugc"}]}}

मिर्जापुर, जुलाई 2025: डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब ब्रांच, मिर्जापुर द्वारा अपने मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए “छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन 10 जुलाई 2025 को किया जा रहा है।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
यह समारोह स्कूल के ऑडिटोरियम में प्रातः 10:00 बजे शुरू होगाlविद्यालय ने इस वर्ष शत-प्रतिशत परिणाम हासिल कर जिले में अपनी विशेष पहचान बनाई है। स्कूल के छात्रों ने जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय और मिर्जापुर का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि का उत्सव मनाने और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।स्कूल प्रशासन ने सभी गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों और स्थानीय निवासियों को इस विशेष अवसर पर उपस्थित होकर छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया है। विद्यालय प्रबंधन ने कहा, “हमारी यह पहल मेधावी छात्रों को सम्मानित करने और अन्य बच्चों को प्रेरित करने की दिशा में एक कदम है।”यह आयोजन न केवल छात्रों की कड़ी मेहनत को सराहने का अवसर होगा, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की उत्कृष्टता को भी रेखांकित करेगा। सभी से अनुरोध है कि इस समारोह में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करें।